लगातार तीसरी बार आप आदमी पार्टी की जीत के बाद दिल्ली विधानसभा चुनाव संपन्न हुए. चुनावों में आम आदमी पार्टी ने 70 में से 62 सीटों पर जीत हासिल की जबकि बीजपी का खाते में 8 सीटें आई.
इसके बाद अब बिहार में इसी साल के आख़िरी महीनों में और पश्चिम बंगाल में अगले साल के मध्य में विधान सभा चुनाव होने हैं. दोनों ही प्रदेशों में स्थानीय पार्टियों का बड़ा मुक़ाबला बीजेपी से बोना तय है.
जहां बिहार में राष्ट्रीय जनता दल और बीजेपी के साथ गठबंधन में रही जनता दल यूनाईटेड के बीच कड़ा संघर्ष देखा जा सकता है वहीं पश्चिम बंगाल में मैदान में तृणमूल कांग्रेस और बीजेपी मुख्य प्रतिद्विंदी होंगे.
माना जा रहा है कि दिल्ली में केजरीवाल की जीत का कुछ असर इन दोनों प्रदेशों के चुनावों पर भी होगा.