श्योपुर: युवक ने पत्नी को छोड़ा तो महापंचायत ने सुनाया ये फरमान

शादी (Marriage) के 8 महीने बाद पत्नी (wife) को छोड़ने वाले पति (husband) और उसके परिवार को बैरवा महासभा (Bairwa Mahasabha) द्वारा समाज से बहिष्कृत (Bycott) किए जाने का फरमान सुनाया गया है. साथ में यह भी कहा गया है कि समाज से बहिष्कृत किए गए परिवार (Family) से ताल्लुक रखने वाले या इस परिवार में बेटे-बेटी की शादी करने वाले परिवार को भी बहिष्कृत कर दिया जाएगा. महापंचायत के इस फरमान को लेकर समाज एक तबका नाराज़ भी है.

बिना कारण पत्नी को छोड़ा
मामला जिले के आमलदा गांव का है, जहां पूर्व सरपंच देवीराम बैरवा के बेटे पुरुषोत्तम बैरवा का विवाह राजस्थान के कोटा निवासी आनन्दी लाल बैरवा की बेटी रीना से एक साल पहले विवाह हुआ था. बताया जा रहा है कि ग्रेजुएट रीना के पिता ने अपनी हैसियत के हिसाब से अपनी बेटी के विवाह में करीब 50 लाख रुपए खर्च भी किए. शादी बड़े ही धूम-धाम से सम्पन्न हुई और कुछ महीनों तो सबकुछ ठीक चला लेकिन 7-8 महीने बाद पुरुषोत्तम ने रीना को बिना कोई वजह बताए छोड़ दिया. रीना के पिता ने अपने दामाद व उसके पिता से कई बार बात भी की, हाथ-पैर जोड़े लेकिन 4-5 महीने बीत जाने के बाद भी जब बात नहीं बनी तो उन्होंने अपने समाज के नियमों के हिसाब से इसकी शिकायत समाज की महासभा से श्योपुर में आकर की.